नऐ लहसुन की आवक शुरू हरनावदा जागीर मंडी में

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)बारां छीपाबड़ौद,,,, कस्बे के हरनावदा जागीर में संचालित राजस्थान की विशिष्ट रखने वाली लहसुन मंडी में नऐ लहसुन की आवक हुई शुरू क्षैत्र के धनराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लहसुन मंडी में नया लहसुन बेचने गया था जो 4000 रुपए क्विंटल की दर से बिका।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद