*खबर शिकायत का असर खनन अधिकारी पर हुई कार्यवाही*॥

*उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )झाँसी – जन समर्पण ने जिला खनन अधिकारी राम पदारथ पटेल निवासी प्रयागराज के भ्रष्टाचार की प्रमुखता से खबर लिखी थी जिसका शासन ने संज्ञान लिया था और विभागीय जाँच शुरू कर दिया था जिसके बाद कार्यवाही होना तय था और शिकायत भी हुई थी यही कारण था की तैनाती से तीन माह के अंदर ही खनन अधिकारी को हटा दिया गया है और जाँच प्रचलित है आगे भी कार्यवाही होना तय है*

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे झांसी उत्तर प्रदेश भारत