चैन स्नैचिंग की घटना का हुआ अनावरण – आरोपी गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश । चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में पुलिस ने महिला से चैन स्नेचिंग की घटना का अनावरण करते हुये एक आरोपी को घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि बीती 31 अगस्त को थाना कोतवाली कर्वी अन्तर्गत ऑफिसर्स कलोनी में एक महिला के साथ बाइक सवार 2 अज्ञात व्यक्तियों ने चैन स्नैचिंग की थी, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली कर्वी में अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के संज्ञान लेकर चैकी प्रभारी सीतापुर श्यामदेव सिंह को घटना के शीघ्र अनावरण के लिए निर्देशित किया गया। चैकी प्रभारी सीतापुर तथा आरक्षी अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा गुरूवार को आमीन पुत्र अली बक्श निवासी लोहिया स्टेशन रोड थाना पिपरिया जनपद हौसंगाबाद मध्य प्रदेश को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उनका चार लोगों को गैंग है, जिसमें उसके साथी का नाम हाफिज हुसैन पुत्र कमल हुसैन जाफरी, मासल्ला जाफरी पुत्र सयैद अनवर अली जाफरी, सैफू अली पुत्र खान अली निवासी इतवारा बाजार इदानी मुहल्ला थाना पिपरिया जनपद हौसंगाबाद मध्य प्रदेश है। चारों 2 मोटरसाइकिलों से चलते हैं। दो साथी एक मोटरसाइकिल से आगे चलकर घटना की रेकी करते हैं तथा वह दो लोग घटना कारित करते हैं। बीती 31 अगस्त को उन लोगों ने जो चैन स्नैचिंग की घटना की थी उसमें चारों थे। दो लोगों ने चैन स्नैचिंग की थी और दो लोग कालोनी के गेट के पास रेकी कर रहे थे। घटना के बाद नागौद मध्य प्रदेश चले गये थे। दोनों चैन साथियों के पास है। पकडी गयी मोटरसाइकिल थाना सौहागपुर जिला हौसंगाबाद से चोरी की थी। आरोपियों के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट की गाड़ी बरामद होने के आधार पर मुकदमा में बढ़ोत्तरी की गयी। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।