राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि उत्तर प्रदेश। चित्रकूट। अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक तुलसी पार्क में पुरानी पेंशन बहाली के सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष मनोज सोनी की अध्यक्षता एवं अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पांडेय की उपस्थिति में हुई।
प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु द्वारा लगातार पूरे देश में आंदोलन किया जा रहे हैं। जिसके फलस्वरुप छह राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल, पंजाब, पश्चिम बंगाल में पुरानी पेंशन बहाल कर दी गई है, उसी क्रम में 1 अक्टूबर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी शिक्षक कर्मचारी से पहुंचने की अपील की गई कि भारी संख्या में पेंशन शंखनाद रैली में पहुंचकर अपने अधिकारों को पाने के लिए संघर्ष में साथ दें। प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम तूफानी ने कहा कि निजीकरण का विरोध हर स्तर पर करेंगे। जब तक हमारी मांगे नहीं मान ली जाती है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। अटेवा मंच के मंडल संगठन प्रभारी जिला संरक्षक महेंद्र सिंह पटेल ने 1 अक्टूबर की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पेंशन रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। अटेवा मंच के जिला संयोजक राजेश कुमार यादव ने सभी शिक्षक कर्मचारी संगठनों से अपील की है कि अपनी प्रमुख मांग पुरानी पेंशन के लिए सभी लोग एकजुट होकर के दिल्ली पहुंचे। अटेवा चित्रकूट महामंत्री मथुरा प्रसाद वर्मा ने कहा कि जब तक हम सब एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बंधु का साथ नहीं देंगे तब तक हम अपने संघर्ष के निर्णायक मोड़ पर पहुंचने में कामयाब नहीं होंगें। अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महामंत्री बृजेंद्रकांत मिश्रा ने कहा कि अगर अभी अपने अधिकारों के लिए नहीं खड़े हुए तो बुढ़ापे में हमें नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए पुरानी पेंशन आंदोलन का साथ दें। अटेवा मंच के जिला कोषाध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करना है।
इस मौके पर नवनीत निगम, मोतीलाल सिंह, मदन सिंह, रामबाबू प्रजापति, रामचरित मिश्रा, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अजय पाल सिंह, परमानंद सिंह, राजाराम, संदीप वर्मा, सुंदरलाल गुप्ता, नमो नारायण सिंह, राकेश सिंह, फूलचंद सिंह, शत भूषण सिंह, अभिषेक कुमार केसरवानी, प्रभाकर दत्त शुक्ला, नंदकिशोर आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.