राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश। चित्रकूट। द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित एमएमयू टीम द्वारा शुक्रवार को वर्ल्ड हार्ट दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान जनपद के चार ब्लॉक में चलाया गया। जिसमे लोगों को हार्ट की बीमारी से बचाने के लिए कई उपाय बताए गए।
जागरूकता अभियान में परियोजना समन्वयक राधा ने ग्रामीणों को बताया कि कम उम्र के लोगों में भी हृदय रोग का खतरा बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 से कम आयु के लोगों में हृदय रोग सम्बन्धित गंभीर समस्याएं होने लगती हैं, जो कि जानलेवा हो सकती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ हृदय रोगों के जोखिम से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। हृदय रोगों में स्ट्रोक, जन्मजात हृदय दोष, हृदयाघात, कार्डियक अरेस्ट, पेरिकार्डियल बहाव, रुमेटिक हृदय रोग, कोरोनरी धमनी रोग, एनजाइना आदि शामिल है। दिल की इन गंभीर बीमारियों से दूर रहने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की जरूरत है। हालांकि लोगों को हृदय रोगों की गंभीरता का तब तक पता नहीं चलता, जब तक वह इससे पीड़ित न हो जाएं। इस कारण लोगों को हृदय रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल सितंबर माह में विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है।
इस मौके पर एमएमयू टीम डॉ. कमला शंकर, डाॅ. प्रवेश, सीनियर फार्मासिस्ट संजय सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.