*एक करोड़ सरकारी पद खाली, नौकरियां क्यों नहीं दे रहे ताकि चुनाव में रेवड़ियां फेंकी जाएं: वरुण गांधी*

उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि /पीलीभीत। अपनी बेबाकी के लिए जगजाहिर पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर एक बार फिर भाजपा सरकार का घेराव किया है। वरुण ने कहा कि देश में एक करोड़ सरकारी पद खाली हैं। घर-घर में बेरोजगार हैं तो नौकरियां क्यों नहीं दे रहे, ताकि पैसा बचाकर चुनाव में रेवड़ियां फेंकी जाएं, आटा-चावल मुफ्त में दिया जाए।अपने दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी ने सोमवार को बिलसंडा के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। वरुण ने कहा कि राजनीतिक में भ्रष्टाचार बहुत घुस गया है।मैंने आज तक सांसद की तनख्वाह तक नहीं ली है, सरकारी गाड़ी से नहीं चलता हूं, लाभ लेने लगूंगा तो मन की बात बोल नहीं पाऊंगा। कहा कि जिले के अन्य नेताओं को देखिए। सबने बनने के बाद अपना कितना फायदा किया। उनकी पहले स्थिति क्या थी और आज की स्थिति देखिए। वरुण गांधी ने कहा कि हमको छोड़कर पीलीभीत के सभी नेता कमीशन खाते हैं। यह सब जनता का पैसा है। मुझे दिखावे की राजनीतिक नहीं करनी,ऐसी राजनीतिक करना है, जिसमें आप जिसमें जनता का भला हो और हमारा भारत देश majbut होकर आगे को बढ़े

 

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य पीलीभीत उत्तर प्रदेश भारत