जुआं खेलते हुए 7 लोग गिरफ्तार

राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध के रोकथाम के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भरतकूप पुलिस द्वारा चार जुआंरियों व सीतापुर पुलिस टीम द्वारा तीन जुआंरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

भरतकूप थानाध्यक्ष सुबेदार बिन्द ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक यदुवीर सिंह तथा आरक्षी शिवम मिश्रा, राकेश कुमार, भास्कर शुक्ला द्वारा मनोज कुमार प्रजापति पुत्र स्व बद्रीप्रसाद निवासी ग्राम गोडा, शिवचरण पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पडौता, रामबहादुर पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बीढरपुरवा व लवलेश यादव पुत्र छेदीलाल निवासी ग्राम गोडा को ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से मालफड़ से 52 ताश के पत्ते, चार मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन व जामातलाशी से 990 रुपये बरामद हुये।

इसी प्रकार कोतवाली कर्वी प्रभारी निरीक्षक अजीत पाण्डेय ने बताया कि सीतापुर चैकी प्रभारी श्यामदेव सिंह तथा आरक्षी सोमदेव, अनुज यादव, अभिषेक यादव द्वारा रामहित पुत्र नत्थू कोरी, श्याम लाल पुत्र बच्ची लाल व सोनू राजपूत पुत्र रमेश कुमार निवासीगण चितरागोकुलपुर को ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से मालफड़ से 52 ताश के पत्ते, 940 रुपये व जमा तलाशी से 200 रुपए रुपये बरामद हुये। आरोपियों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।