राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। अंतर्जनपदी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को जिला महामंत्री बृजेंद्रकांत मिश्रा की अध्यक्षता में तुलसी पार्क में हुई। जिसमें शिक्षक समस्याओं पर चर्चा हुई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने शिक्षक कर्मचारियों से अपील की कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी लोग एकजुट होकर आवाज उठाएं। अन्तर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश के मंडल मुख्यालय में बैठक आयोजित कर शिक्षक कर्मचारियों को संगठन से जोड़ने का काम करेगा और शिक्षक कर्मचारी हितों की लड़ाई लड़ेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम तूफानी ने कहा कि सभी लोगों को एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। अपनी मांगों के समर्थन में सभी लोग एक साथ आवाज बुलंद करें। जिला महामंत्री बृजेंद्रकांत मिश्रा ने कहा कि जनपद स्तर पर किसी शिक्षक साथी को कोई समस्या हो तो संगठन को बताएं, संगठन उनकी समस्याओं को हल करने के लिए प्रयास करेगा। बहुत जल्द ब्लॉक स्तर पर नए सिरे से संगठन का विस्तार किया जाएगा।
इस मौके पर धर्मेंद्र विश्वकर्मा, मोतीलाल सिंह, राजेश सिंह, प्रदुम सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, नवनीत निगम, बृजमोहन, रामबाबू प्रजापति, अभिषेक केशरवानी, परमानंद, राजा राम, सुंदरलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.