धन्नी सिंह सेवा स्मृति सेवा द्वारा नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन – : देवांशी सिंह

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली में धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति डी एस फाउंडेशन द्वारा चल रहे नेत्र शिविर आयोजन की देखरेख कर रही स्वर्गी पूर्व विधायक अखिलेश सिंह की पुत्री देवांशी सिंह ने इसका बीड़ा उठाया हैं जोकि 2 दिसंबर से लगातार हर तहसीलों में इसका आयोजन किया गया और लगभग अबतक अगर आंकड़ों की बात की जाए तो अभी तक 800 लोगों को इसका लाभ मिल चुका है वही आज स्वर्गीय पूर्व विधायक अखिलेश सिंह की पुत्री देवांशी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी के द्वारा यह आयोजन किया जाता रहा था और मेरे द्वारा भी एक एनजीओ का संचालन किया जाता है जिसमें गरीब असहाय लोगों की मदद करने के लिए हम सदैव आगे रहते हैं और गरीब लोगों की मदद करना हम एक पुण्य का कार्य समझते हैं, और मैं अपने पिताजी के नाम से चल रहे नेत्र शिविर को लगातार जारी रखूंगी और इस पुण्य कार्य में जिन डॉक्टरों के द्वारा सहयोग किया जाता है उनकी भी मैं सराहना करती हूं और उनका आभार भी व्यक्त करती हूं जिन्होंने हमारे पिताजी या दादाजी के नाम से जो नेत्र शिविर चलाया जा रहा था उसमें योगदान दिया और उन गरीब तबके के लोगों की मदद की, और उनका इलाज कर उन्हें फिर से देखने योग्य बनाया मैं उनकी आभारी हूं । मैं राजनीति में नहीं हूं लेकिन मेरे पिताजी द्वारा जो काम किए गए हैं जिनकी सराहना मैं सुनती आई हूं, और आज वह हमारे बीच नहीं हैं वह तो हम पूरा नहीं कर सकते लेकिन हमारे पिताजी द्वारा जो पुण्य का काम उन्होंने शुरू किया था वह मैं लगातार जारी रखूंगी, और किसी भी असहाय या गरीब व्यक्ति की मदद करना यही मेरा उद्देश है वहीं अस्पताल में पहुंची देवांशी सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हो सकता है कि अस्पताल में किसी तरह की लापरवाही होती हो लेकिन हम समय-समय पर पहुंचते हैं और इन लोगों से जानकारी भी लेते हैं उसी की तर्ज पर आज हम लोग यहां पहुंचे थे और हम लोगों ने सब से बात की, हो सकता है कभी डॉक्टर कहीं फस सकते हैं या किसी मरीज को देखने में उलझ जाते हो और समय से ना पहुंच पाते हो तो जो शिकायतें मेरे पास आई हैं उसके लिए मैंने यहां के वरिष्ठ डॉक्टर अल्ताफ हुसैन से बात भी की है और इस तरह की समस्याएं ना आए इसके लिए डाक्टरों को ताकीद करने के लिए भी कहा है फिलहाल हमारी यही कोशिश है कि जो हमारे पिताजी ने इस योजना का शुभारंभ कर इस योजना को चलाया है जिससे लोग लाभ मिल सके यही मेरा प्रयास हैं, मैं मीडिया के माध्यम से यही अपील करना चाहती हूं कि आप लोग इस नेत्र शिविर में हिस्सा लेकर अपना उपचार कराएं ताकि आप फिर से इस सृष्टि को अच्छी तरह देख सकें यही मेरा लक्ष्य है और जिसे मुझे साकार करना है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली