उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)
लालगंज,रायबरेली।
कस्बे के सर्राफा मंडी में अंगूठी बेचने आए एक अज्ञात व्यक्ति को संदिग्ध बताकर पुलिस के हवाले किया गया।
गुरूवार को एक युवक कस्बे के सर्राफा मंडी स्थित रामप्रकाश की दुकान पर सोने की तीन अंगूठिया लेकर बेचने आया था।
अंगूठियो में वजन और टैग तो लगा हुआ था। लेकिन टैग में लिखी रायटिंग पडोस में दुकान करने वाले संदीप गुप्ता की देखकर युवक पर संदेह हुआ।
जिसके बाद उससे अंगूठियों को खरीदने की बाबत जानकारी मांगी गई तो वह न तो बिल दिखा सका न सही दुकान पता बता सका।
शंका होने पर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इसी बीच जब कुछ मीडियाकर्मी वहां पहुंचे और मामले का वीडीयो बनाने लगे तो कस्बा इंचार्ज अभय मिश्रा ने एक मीडियाकर्मी का मोबाइल छीनने का भरपूर प्रयास किया जिसके बाद वह वीडियो बनाने में नाकाम रहा। आखिरकार पत्रकार को वीडियो बनाने से क्यों रोका जा रहा है क्या यह वर्दीधारी लोकतंत्र की हत्या करना चाहता है यह बड़ा सवाल जरूर खड़ा हो रहा है।
वही जब पत्रकारों ने कस्बा इंचार्ज अभय मिश्रा से जवाब मांगा तो कहा कि जांच पड़ताल के लिए हम इसे कोतवाली ले जा रहे है।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.