राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश ।लालगंज रायबरेली।
सोमवार को कस्बे के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान चंद्रशेखर मेमोरियल पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज लालगंज में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित संस्कृत ज्ञान परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में संपूर्ण जनपद में सर्वाधिक संख्या में लगभग 2600 विद्यार्थी सम्मिलित हुए व बड़े ही उत्साह से विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सीएमपीएस के व्यवस्थापक दीप प्रकाश शुक्ला और
विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शुक्ला ने गायत्री परिवार द्वारा आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा की सराहना करते हुए कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों की पुनर्स्थापना का उद्देश्य पूर्ण होता है! श्री शुक्ला ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों में चरित्र और संस्कार का विकास करना है। इस परीक्षा में कक्षा 6 से लेकर इंटर तक के लगभग 2600 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षार्थियों को वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर देने के लिए ओएमआर सीट दिया गया था। इस ओएमआर सीट पर ही सभी प्रश्नों के जवाब देने थे। प्रश्न पत्र में देश-विदेश, भारतीय संस्कृति, परिवार निर्माण, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महापुरूषों के जीवनी, साहित्य, सामान्य ज्ञान और भारतीय इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। जनपद परीक्षा प्रभारी कमल बाजपेई ,सुरेश कुमार दीक्षित ने विद्यालय में जाकर परीक्षा का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। परीक्षा में विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा!
You must be logged in to post a comment.