राम विवाह लीला का भव्य मंचन देख कर आनंदित हुए दर्शक
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
जलालपुर, अंबेडकर नगर . श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित रामलीला में बुधवार की रात चतुर्थ दिवस सीता स्वयंवर से राम विवाह की लीला का मंचन लोग देख कर आनंदित हो गए । अध्यक्ष संजीव मिश्र ने समिति के लोंगो संग राम जी की विधिवत पूजन अर्चन किया । आए कलाकारों ने सीता स्वयंवर से लेकर राम विवाह तक की लीला का मंचन किया। राजा जनक द्वारा बारात की अगवानी कर मंत्रोच्चार के साथ श्रीराम सीता -विवाह करवाया गया। चारों भाई राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न को कॅवर कलेवा करवाया गया और सखियों ने महलों में मंगलाचार गीत गाएI जिन्हें सुनकर महिलाओं पुरुष बच्चों ने जमकर तालियां बजाई।क्षेत्र के तमाम लोगों ने देर रात तक लीला का आनंद उठाया। आम जनमानस ने रामलीला कमेटी के प्रयासों की सराहना की। संजीव मिश्र लोगों से भगवान श्री राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस अवसर पर रामचंद्र जायसवाल, गुड्डन मिश्र , अरुण मिश्र, राधेश्याम शुक्ल, आनंद जायसवाल, अतुल जायसवाल, कृष्ण गोपाल गुप्ता, आशाराम मौर्य,बबलू त्रिपाठी,शीतल सोनी,डेविड गोरे,विक्की गौतम, विकाश निषाद, गणेश मिश्र,रोशन सोनकर आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.