उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/ रायबरेली के क्तहसील लालगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई के अंतर्गत प्रतिवर्ष
की तारह इस बार भी नवदुर्गा महोत्सव आयोजक श्री राम मौर्य/ सीआईएस एफ/और व्यवस्थापिका रमा कांति मौर्य और पुजारी आशुतोष मौर्य उर्फ आंसू मौर्य/इंडिया टू अमेरिका/ निवासी ग्राम व पोस्ट बहाई के शुभ सौजन्य से नवरात्र दिनांक 23 10 2023 दिन सोमवार नवदुर्गा जागरण शिव शक्ति कमेटी बनारसऔर विशाल भंडारा करवाया जा रहा है सभी जनता जनार्दन से विनम्र अनुरोध है कि सभी लोग माता रानी का प्रसाद ग्रहण कर होने वाले नवदुर्गा जागरण पर उपस्थित होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें
रिपोर्ट क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.