राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022-23 में जनपद स्तर पर सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों की कार्यशाला व शिक्षक सम्मान समारोह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,लखनऊ तथा प्रतिष्ठित सामाजिक सहयोगियों के तत्वाधान में रानी लक्ष्मीबाई इंटर लखनऊ में। 29 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के विषय में जनपद नोडल नीरज यादव ने बताया कि जनपद अंबेडकरनगर से 9 शिक्षकों का चयन किया गया है जिन्होंने विगत वर्ष राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में अपने विद्यालय से 5 से अधिक बच्चों का चयन करा कर सराहनीय कार्य किया है। इस क्रम में विकासखंड जहांगीरगंज के कंपोजिट उ.. प्रा.वि.लक्खनडीह के रविंद्र कुमार, नसीरपुर छितौना के राम मिलन गुप्त, फरीदपुर टप्पा हवेली के संत राज,
उ.प्रा.वि. शंकरपुर वारजी के हरिवंश, उ. प्रा.वि.चांदीपुर कलान के राजेश कुमार,कटेहरी के उ.प्रा वि.खानपुर बसंतपुर के संदीप कुमार,बसखारी के कंपोजिट उ.प्रा.वि. बनियानी की सुभदा यादव तथा रामनगर के उ.प्रा.वि. अमोला बुजुर्ग के अखिलेश कुमार,तथा सरदार पटेल इंटर कॉलेज लालपुर के कुमार गौरव का चयन किया गया। सभी चयनित शिक्षकों को जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह,उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य आलापुर ब्रजेश उपाध्याय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह,के के सिंह,संतोष कुमार पाण्डेय, रियाजुद्दीन,सविस्ता प्रवीन व जिला समन्वय प्रशिक्षण सुरेश कुमार तिवारी तथा डायट प्रवक्ता डॉ शुची राय,वीना चौधरी ने आर्थिक रूप से निर्बल व मेधावी बच्चों को चयनित कराने वाले शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी,इसके साथ ही साथ एन.एम.एम
एस. अंबेडकरनगर टीम के सक्रिय सहयोगी मयंक कुमार गुप्ता,श्याम सिंगार यादव व रवि प्रकाश चौधरी ने भी चयनित शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.