उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.02.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, जौनपुर व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जौनपुर के कुशल निर्देशन में श्री सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर, व श्री दिनेश प्रकाश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, थाना- लाइन बाजार, जौनपुर के नेतृत्व में उ0नि0 रामजी सैनी मय हमराह हे0का0 राजेश सिंह, हे0का0 अशोक गौतम बगरज तलाश वांछित अपराधी व शान्ति व्यवस्था क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर मौर्या मार्केट में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति नेहरू बाल उद्यान इण्टर कालेज की तरफ से बन बिहार रोड रेलवे क्रासिंग के तरफ आ रहा है वह एक शातिर किस्म का चोर है और नशीला पाउडर रखा है । रेलवे व बस स्टेशन के आस-पास घूमकर यात्रियों को चाय-बिस्कुट में नशीला पदार्थ पाउडर मिलाकर जब यात्री नशे में हो जाते है तो उनका सामान रूपया पैसा लेकर भाग जाते है । अगर जल्दी किया जाय तो मय नशीला पाउडर के पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 रामजी सैनी मय हमराह के नेहरू बाल उद्यान इण्टर कालेज के पास हिकमत अमली से एक अभियुक्त बलाऊ उर्फ राजेश मुसहर उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व0 प्यारे लाल मुसहर निवासी भूपतिपट्टी थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर पकड लिया गया जिसके कब्जे से 71 ग्राम नशीला पाउडर व 900 रूपये नगद बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 66/20 धारा-8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया व गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-
1- उ0नि0 रामजी सैनी चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज, थाना लाइन बाजार, जौनपुर ।
2- हे0का0 राजेश सिंह, हे0का0 अशोक गौतम, हो0गा0 रामआसरे गौतम थाना-लाइन बाजार, जौनपुर ।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.