राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से सामाजिक सरोकार की श्रंखला में दसवां निःशुल्क नाक,कान,गला, केंसर के जांच,उपचार यवम ऑपरेशन शिविर मिडिल स्कूल में आयोजित किया गया!शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ प्रधानाचार्य विक्रमसिंह हाड़ा द्वारा विधि विधान से किया गया!मुख्य वक्ता के रूप में रूप में पूर्व जिला प्रमुख भरत बाठला ने सम्बोधित किया!मुख्य अतिथि रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल मर्मीट,शिक्षा सहकारी बारां के डायरेक्टर जमनालाल महावर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर ने भाग लिया!विशिष्ठ अतिथि के रूप में सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम वार्ड पंच जितेंन्द्र सालवी व्याख्याता गिरिराज गर्ग,कौशल किशोर यादव भीमराज मीना शिक्षक संघ उपाध्यक्ष सूरज सालवी सहित मंचासीन रहे!शिविर प्रभारी धनराज सुमन द्वारा अतिथियों का तिलक अक्षत माला से भव्य स्वागत सम्मान किया गया!मुख्य अतिथि भरत बाठला ने अपने उदबोधन में कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है इससे बढ़कर दुनिया मे कोई सेवा नही है!शिक्षक संघ द्वारा सामाजिक सरोकार का यह कार्य, बहुत ही सराहनीय है!उपस्थित जनो से शिविर में पूर्ण सहयोग करने पर जोर दिया!चिकित्सा शिविर प्रभारी धनराज सुमन के अनुसार शिविर में 55 रोगियों का पंजीयन करके उपचार कर दवाई दी गई तथा 5 रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिये चयन किया गया तथा श्रीकिशन कुशवाह सहित 4 व्यक्तियों को निःशुल्क श्रवण यंत्र दिया गया!
ऑपरेशन कोटा स्थित महावीर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. विनीत जैन द्वारा श्री जगन्नाथ मानव सेवा समिति के सहयोग से किये जायेगे चिकित्सा शिविर में रोगियों का पंजीयन सभाध्यक्ष जगदीश कुशवाह कोषाध्यक्ष मनोज चौहान,पूर्व कोषाध्यक्ष ललित चितोड़ा द्वारा किया गया! शिविर में गोकुल मेघवाल,रामस्वरूप मीना सहित ने सहयोग किया!
ज्ञातव्य है कि शिविर अब तक 857 रोगियों का उपचार यवम 92का ऑपरेशन किया गया है तथा 26 को श्रवण यंत्र दिया गया है!
अंत मे चिकित्सा शिविर प्रभारी धनराज सुमन द्वारा आभार व्यक्त किया!
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.