रामगमन पथ ग़रीबों के लिए बन रही मुशीबत,क्या रामगमन पथ उजाड़ देगी गरीबों के आशियाने

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिन्दी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिला में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली रामगमन पथ को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं एक ओर जहां मुख्य मार्ग से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली राम गमन पथ को लेकर लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है। तो वहीं अब राम गमन पथ के नक्शे पर हुए

बदलाव को लेकर ग्रामीणों व व्यापारियों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही हैं ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप व जिला अधिकारी को सामूहिक ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है । ग्रामीणों ने पत्र में लिखा है कि हम प्रार्थी गण ग्राम पंचायत अकबरपुर (ब) एवं गोडा जनपद चित्रकूट उ०प्र० के मूल निवासी है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त लिंक (रास्ता) पूर्व में गोडा रामपुर माफी होते हुये देवॉगना हवाई पटूटी राम गमन पथ हेतु नक्सा प्रस्तावित था जो की मैप व इंटरनेट में दर्शाया गया था लेकिन अब ग्रामीणों ने विश्वस्त सूत्रो एवं मीडिया के माध्यम से सुना है कि इस मार्ग हेतु नया सर्वे अकबरपुर (ब) मौजे से सर्वे प्रस्तावित कराया जा रहा है जो कि प्रार्थीगणो एवं आमजन के लिये हानिकारक है तथा किसानो को भूमिहीन करना एवं अदिवासियो की बेघर करने की साजिस समझ में आ रही है क्योकि उद्योगपति स्टोन क्रेशर मालिक एवं जनप्रतिनिधि व प्रभावसाली व्यक्ति अपने रसूख के बल पर अपनी स्टोन क्रेशर को बचाकर आदिवासीयों एवं मध्यम व्यापारी तथा किसानों को भुमीहीन करने का ‘कुट रचित षडयंत्र रच रहे है जो कि बेरोजगार करने का उद्देश्य परिक्षित हो रहा है जिसमें हम प्रार्थीगणो सहित आम जनो को आपत्ति है; अतः न्याय की गुजारिस कर रहे है जबकी पूर्व निर्धारित नक्से के अनुसार न ही कोई बस्ती पड रही है और न किसी का नुकसान है। न ही किसी भी व्यक्तियो को कोई आपत्ति है। वहीं अब राम गमन पथ को लेकर लोगों की कई चिंताएं बढा दी है लोगो को अब अपने आशियाने, उजड़ने की चिंता सताने लगी है । वहीं अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्रामीणों की आवाज उच्च अधिकारी कितना सुनते हैं या फिर ग्रामीणों की मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय मिथलेश गर्ग,ध्यान सिंह, डा सचान,शिवकुमार सोनी,जितेंद्र गुप्ता,ज्ञान सिंह पटेल,बबलू सिंह सैकडो लोग मौजूद रहे।

 

ब्यूरो रिपोर्ट – अश्विनी श्रीवास्तव

जनपद – चित्रकूट