*मथुरा में टू व्हीलर टैक्सी का किया विस्तार*

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)मथुरा में श्रद्धालुओं को टू व्हीलर टैक्सी की प्रथम सेवा देने वाले दीक्षित गाड़ी वाले ने आज उमा मोटर्स के निर्देशक पवन चतुर्वेदी व ब्रिज हीरो के निर्देशक विजय चतुर्वेदी के सराहनीय सहयोग अपनी सेवा का विस्तार करते हुए ब्रज हीरो मथुरा से पांच गाड़ी हीरो डेस्टिनी स्कूटी अपनी में शामिल की

जिससे मथुरा में आने वाले श्रद्धालुओं को टू व्हीलर टैक्सी का लाभ मिले और कम समय में ज्यादा से ज्यादा मंदिर के दर्शन कर सकें ! टू व्हीलर टैक्सी का शुभारंभ दीक्षित गाड़ी वाले के द्वारा में नवंबर मन में प्रथम बार किया गया है अब इसका विस्तार करते हुए निदेशक नरेंद्र दीक्षित ने बताया हमारे द्वारा प्रयास करने के बाद टू व्हीलर टैक्सी का शुभारंभ किया गया है टैक्सी का विस्तार करते हुए का आज नई पांच गाड़ी शामिल की गई है जिससे आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके ! बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा मथुरा में अचानक कोरोना काल के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाने से हर जगह जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लगातार प्रयास करने के बाद परिवहन विभाग मथुरा के सहयोग से टू व्हीलर टैक्सी का शुभारंभ किया गया है और लगातार इसका विस्तार समय-समय पर किया जाएगा जिससे मथुराा में आने वाले श्रद्धालुओं को कम समय में पूरे बृज के दर्शन करवाए जा सके ! टू व्हीलर टैक्सी बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने दीक्षित टावर से मिलेगी ! इस अवसर पर मुन्नीलाल दीक्षित, रिंकी दीक्षित, पार्थ चतुर्वेदी, शिवम दीक्षित, कुशाग दीक्षित, निवेशका दीक्षित, आदि उपस्थित रहे ! फोटो परिचय : टू व्हीलर टैक्सी का विस्तार करते हुए संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित निदेशक नरेंद्र दीक्षित संरक्षक मुन्नीलाल दीक्षित व अन्य

 

रिपोर्ट विनोद दीक्षित मथुरा