*श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लोकार्पण तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां जोरों पर*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

अंबेडकर नगर -जनवरी में अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर बन रहे श्री राम लला के भव्य मंदिर की उद्घाटन समारोह से पूर्व 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे अयोध्या धाम के श्री राम अंतर्राष्ट्रीय एयर पोर्ट द्वार पर एयर पोर्ट के लोकार्पण के अवसर पर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाखों लोगों के भीड़ की रैली कर लोक सभा चुनाव की रण भेदी की शुरुआत करने जा रही है।
मंगलवार को देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली में जनपद से लोगों की सहभागिता के लिए जिला मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की उपस्थिति और भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी की अध्यक्षता में भाजपा के वर्तमान/पूर्व जनप्रतिनिधि,विधान सभाओं के पूर्व प्रत्याशी,जिला पदाधिकारियों,मण्डल अध्यक्ष/मण्डल प्रवासी,मोर्चों के अध्यक्ष गणों के साथ बड़ी बैठक कर रैली में जाने वालों की संख्या,वाहनों और भोजन की व्यवस्था से संबंधित वृहद स्तर पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के जिलाध्यक्ष के रूप में कुशल कार्यकाल पूरा करने पर बुके भेंट कर बधाई देते हुए राष्ट्रव्यापी बाल दिवस के अवसर पर गुरु गोविंद सिंह जी के शहीद हुए युवा पुत्रों को नमन किया। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा बहुत और व्यवस्थित रूप से चलते हुए गांव गांव पहुंच कर जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र परिवारों का सरकारी विभागों के कर्मचारियों द्वारा तत्काल पंजीकरण कराया जा रहा है।कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी का लाभ लेने का जन जन को अवसर मिला है। नमो ऐप के जरिए लोगों को संगठन के कार्य और अद्यतन स्थिति को जन जन तक पहुंचा सकते हैं। कहा कि गुलामी के प्रतीकों को समाप्त करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है जो भाजपा सरकार कर रही है जिसका हमें शपथ लेना चाहिए। राम लला हम आए हैं मंदिर वहीं बनाएंगे की नारे को भाजपा सरकार ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बना कर पूरा किया है।प्रधानमंत्री की अयोध्या रैली में हजारों की संख्या में शामिल होने की अपील किया। कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को 30 हजार सोलर पंप नए वर्ष पर 60%अनुदान के साथ दे रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कृषि मंत्री को सांगठनिक चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अयोध्या रैली में जनपद से लोगों के शामिल होने की तैयारियों की जानकारी दी। कहा कि अयोध्या में प्रधानमंत्री जी की रैली में जनपद से हजारों की संख्या में ऐतिहासिक भीड़ पहुंचेगी।उन्होंने सभी को अपने अपने लक्ष्य के अनुरूप भारी भीड़ के साथ रैली में शामिल होने का आवाहन करते हुए बैठक के समाप्ति की घोषणा किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि बैठक में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा,राम प्रकाश यादव,ज्ञान सागर सिंह,यमुना प्रसाद चतुर्वेदी,शिव नायक वर्मा,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,जय राम विमल,सुभाष राय,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी,ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह,अनिल वर्मा मौसम,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डाक्टर राना वीर सिंह वीरू,जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह,बाबा राम शब्द यादव,दिलीप पटेल देव सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी गण शामिल रहे।