निहस्था में श्री भागवत कथा का आरंभ
उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि / रायबरेली के निहिस्ता ग्राम में श्री भागवत कथा आचार्य कमलेश जी द्वारा 11 नवंबर से 18 नवंबर तक संगीत में रूप से हीरा सिंह जी के

द्वारा प्रारंभ हो गया है आप भक्ति में रसपान हेतु सभी लोग आमंत्रित हैं प्रथम दिन कलश यात्रा राजू तिवारी जी के नेतृत्व में निकल गई है जिसमें गांव से लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया और बड़े हर्ष उल्लास के साथ इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी लोगों ने सहयोग देते हुए श्री भागवत कथा का आनंद लिया
रिपोर्ट जिला प्रभारी शिव प्रताप सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल केसाथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों केलिए संपर्क सूत्र 805292 20 26 99 1923 5535 👆🏻 👆🏻 👆🏻