दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल के संयुक्त तत्वावधान में चल रही चकरपुर स्थित पीआरडी ग्राउंड में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल का शानदार समापन हुआ।समापन में मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह तथा जिला पंचायती राज अधिकारी कमल किशोर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग सब जूनियर वर्ग में एथलेटिक्स कुश्ती कबड्डी तथा वॉलीबॉल भारततोलन में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।एथलेटिक्स में रेस में 100,200,400,800,1500 मी.में प्रतियोगिता आयोजित हुई।कबड्डी जूनियर वर्ग में कल्याणपुर टीम विजय रही और सीनियर वर्ग में वॉलीबॉल में शिवराजपुर ने बिल्हौर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।महिला वर्ग में सब जूनियर वर्ग में बिल्हौर की टीम ने बिधनू को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त ।महिला वर्ग में 100,200,400 मी.रेस में बाजी मारी.400 मी.रेस में सीनियर वर्ग में छाया सिंह तो जूनियर वर्ग में नैंसी प्रतियोगिता अव्वल रही।बालक वर्ग में शिव सिंह महेंद्र कुणाल विजेता बने। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि और जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जयसवाल ने प्रतीक चिन्ह मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कहा कि विजेता खिलाड़ी जोन स्तर पर प्रतिभाग करेंगे और जीतने पर राज्य स्तर तक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेगे।कार्यक्रम का संचालन तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन व्यायाम प्रशिक्षक धीरेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निधि पांडे राघवेंद्र सिंह,स्मिता सिंह प्रदीप कुमार तकार्यकम जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी व्यायाम,सुरेश गौर मंडन मिश्र श्याम मिश्रा अनुदेशक अमरजीत सिंह अंकित रवि कठेरिया अर्चना चौधरी आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.