पुलिस टीम ने 16 आरोपियों के विरुद्ध की मिनी गुण्डा की कार्यवाही

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिन्दी (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 16 आरोपियों के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की।

पहाडी थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल द्वारा जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा-गर्दी करने वाले गनेश सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी चैरा, छोटा, अन्नू, गेंदी पुत्रगण नंदा निवासी ओरा, रामनारायण पुत्र सिकंदर निवासी देवल, रामनरेश पुत्र शिवमंगल निवासी सभापुर, राजा दशरथ पुत्र फेरम निवासी नोनार, मनमोहन उर्फ दादू पुत्र गजराज निवासी जरिहा, कुलदीप सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी चैरा, रामविलाश उर्फ रामसादर पुत्र राजा दशरथ निवासी नोनार के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।

इसी प्रकार बरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्य द्वारा जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा-गर्दी करने वाले अर्जुन पटेल पुत्र सोहनलाल निवासी बरगढ़, शिवप्रसाद पुत्र असर्फीलाल निवासी कोठीकोल, रामचन्द्रपाल पुत्र समयलाल पाल, समयलाल पुत्र बुलाई निवासीगण अतरीमोजरा, जावेद पुत्र दोस्त मुहम्मद व संदीप कुमार रैदास पुत्र चिन्तामणि रैदास निवासी खोहर थाना बरगढ़ के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव