पनकी पुलिस का गुड़ वर्क,अवैध पशुओं की तस्करी करने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार

दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।पशु तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 11 भैंसों को पनकी इंडस्ट्रियल चौकी प्रभारी की आलोक कुमार तिवारी के नेतृत्व में पिकअप सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता लगी।पनकी पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेंकिग के दौरान पनकी पड़ाव स्थित भाव सिंह में पास से घेराबंदी कर पिकअप लोडर UP78 DT1874 में मौजूद 11 भैसों को बरामद कर लिया।पशुओं को तस्करी के लिए अन्यत्र ले जाया जा रहा था।चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि पशु तस्कर बैरिकेटिंग को तोडते हुए तेज गति से भागने लगा।सूचना पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर वाहनों को आड़े तिरछे खड़ा कर दिया।चौकी प्रभारी ने पिकअप तेजी से आते दिखाई दिए उन्हें रोकने का इशारा करने पर वह और गति बढ़ा कर भागने लगे,लेकिन पुलिस की घेराबंदी को नहीं तोड़ सके।पशु तस्कर पकड़े जाने के डर से पिकअप को खड़ा कर भागने लगे,पुलिस ने उनका पीछा कर को दबोच लिया।अभियुक्त शाहनवाज पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासी उम्र 35 वर्ष और मनीष पुत्र यूनुस उम्र 38 वर्ष दोनों तस्कर मीरपुर कैंट थाना रेल बाजार के निवासी को कृत्य करते हुए पाए जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और चालक नरेश पुत्र अज्ञात निवासी उस्मानपुर और मोनू सिंह पुत्र अज्ञात निवासी किसान नगर भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले लेकिन उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।बताते चले चौकी प्रभारी की टीम सहरनीय कार्य जारी है।गिरफ्तार करने वाली टीम में लोक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया थाना पनकी उप निरीक्षक सौरभ प्रताप हेड कांस्टेबल राजेश बाबू ने योगदान दिया।

संवाददाता आकाश चौधरी