उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिन्दी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के तत्वावधान में भीषण ठंड के बीच विकासखंड पहाड़ी क्षेत्र अरछा बरेठी गांव में कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ , कंबल पाकर असहाय जरुरतमंदों के चेहरे खिल उठे। बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि जरूरतमंदों की समय समय पर सेवा कार्य कर पायनियर्स क्लब बहुत ही पुनीत कार्य कर रही है, संस्था के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। समाज में जो लोग संपन्न हैं सामर्थवान है उन्हें गरीबों की मदद करनी चाहिए पायनियर्स क्लब के पदाधिकारियों से सीख लेकर समाज में मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए। पुलिस उपाअधीक्षक राजापुर एवं नोडल (शक्ति मिशन )श्रीमती निष्ठा उपाध्याय ने कहा कि ठंड में गरीबों को बचाने की पहल पायनियर्स क्लब की बहुत ही सराहनीय है ,ऐसे कार्य हमेशा होती रहना चाहिए । इस मौके पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को समाज में आगे आने की जरूरत है , अब महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं है, कहा कि कभी किसी को कोई परेशानी हो तो महिलाएं 1090 और 112 पर सूचित करेंगी तो पुलिस उनकी मदद के लिए तत्काल उनके पास पहुंचेगी महिलाओं को कभी किसी से डरने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद व निराश्रितों के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास करती है, भीषण शीत लहर के दृष्टिगत कंबल वितरण कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज पहाड़ी क्षेत्र के अरछा बरेठी गांव में चौपाल लगाकर सैकड़ों जरूरत मंदों को कंबल वितरित किए गए, साथ ही ग्रामीण जनों को शासकीय सुविधा ओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, कहा कि नशा से सभी लोग दूर रहें, हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर वृक्षारोपण भी करना चाहिए । समाजसेवी सभासद शंकर यादव ने सभी अतिथियों एवं पायनियर्स क्लब के पदाधिकारियों का कंबल वितरण के लिए आभार व्यक्त किया। कहा कि वैसे तो जिले में हजारों संस्थाएं हैं लेकिन जो सक्रियता इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब की है अन्य संस्थाओं में कम देखने को मिलती है, यह संस्था असली जरुरतमंदों की सेवा कर रही है । इसके लिए उन्होंने संस्था के मुखिया केशव शिवहरे एवं उनकी टीम का विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीओ (एलआईयू )अनुज कुमार मिश्रा, सरधुआ थानाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय सहित पायनियर्स क्लब के पदाधिकारी डॉक्टर सीताराम गुप्ता, डॉक्टर श्रीराम अग्रवाल, अमित अग्रहरि , मीडिया प्रभारी अशोक द्विवेदी एवं सैकड़ों लाभार्थियों की मौजूदगी रही। शिविर के सफल आयोजन में विशंभर ज्ञानचंद सरजो यादव यादव रामसिया रामचरित महेश हर्षवर्धन, कल्लू यादव, संतोष कुमार विश्वकर्मा, चंद्रिका यादव जानकीराम यादव, जगरूप कुशवाहा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव
You must be logged in to post a comment.