उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिन्दी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पूर्व जिला जज शक्तिकांत श्रीवास्तव के सौजन्य से उनकी धर्मपत्नी की पुण्य स्मृति में ठंड से कांप रहे निराश्रित परिवारों वृद्धजनों को कंबल वितरित किये गये। केशव प्रसाद यादव पूर्व सदस्य जिला उपभोक्ता आयोग व राम अवतार यादव प्रबंधक भजनाश्रम /अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय यादव महांसभा चित्रकूट,जगमोहन यादव पूर्व निरीक्षक पोस्ट आफिस व संजय यादव ने चकला /भरकुर्रा व गडौली, ममसी गाव में जरूरतमंद विकलांगों वृद्धजनों को कम्बल व जलपान वितरण करके श्रद्धांजलि दी । चकला व भरकुर्रा में सत्यम यादव व राजधर यादव प्रधान गडौली के सहयोग से करीब 100 कम्बल वितरित करके लाभार्थियों को जलपान भी दिया गया । युवा समाजसेवी संजय यादव ने सभी लाभार्थियों व महासभा के पदाधिकारियों का आभार जताया।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव
You must be logged in to post a comment.