उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट l प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापना को लेकर कर्मभूमि चित्रकूट में अभूतपूर्व उत्साह है l मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर और बुंदेली सेना ने 22 जनवरी तक धर्मनगरी के 22 प्रमुख स्थानों पर दीपदान, कीर्तन और पूजन की तैयारी की है l रामशैय्या में सैकड़ों दीप जलाकर इसकी शुरुआत हुई l
बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि रामलला मंदिर में विराजमान हो रहे हैं यह गर्व का क्षण है l हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि इस विलक्षण क्षण के गवाह बनेगे l धर्मनगरी तो प्रभु की कर्मभूमि रही l यहां प्रभु ने वनवास काल के साढे गयारह वर्ष से अधिक का समय व्यतीत किया l 22 तारीख को यादगार बनाने के लिए तीर्थक्षेत्र के 22 प्रमुख स्थानों में दीपदान की योजना बनी है l शुरुआत रामशैय्या से हुई है l विधिविधान से पूजन अर्चन के बाद कीर्तन हुई और इसके बाद सैकड़ों दीपों से रामशैय्या को जगमगा दिया गया l
मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीपदास महराज ने बताया कि 22 स्थानों पर दीपोत्सव मनाने के बाद मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर में 22 जनवरी को विशेष पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l रुद्राभिषेक का दौर चलेगा, मंदिर की भव्य सजावट होगी और शयन आरती तक भजन -कीर्तन और प्रसाद वितरण का दौर जारी रहेगा l बताया कि 22 जनवरी को हर मठ -मंदिर और घर -घर दीपोत्सव मनाया जाना चाहिए l पांच सौ सालों के लम्बे इंतजार के बाद वह क्षण आया है जब प्रभु भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे l राजनीतिक दलों को इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए l अन्यथा फिर प्रीति तो अंततः समुद्र ने भी की थी l
कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार से दो से अधिक स्थानों पर दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा ताकि 22 स्थानों पर दीपदान का लक्ष्य 22 के पहले पूरा हो सके l इस मौके पर व्यापारी अंकित पहारिया, रामदास पटेल, प्रदीप द्विवेदी, अखिलेश त्रिपाठी, अम्बिका द्विवेदी, रोहित कुमार, रामजी शुक्ला, जगरूप पाठक समेंत अन्य भक्तजन मौजूद रहे l
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव
You must be logged in to post a comment.