ब्यूटी एवं बेलनेस का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण हुआ संपन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फूलपुर प्रयागराज में कक्षा 9 की छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण हेतु रंगोली ब्यूटी पार्लर फूलपुर प्रयागराज ले जाया गया ब्यूटी एवं वेलनेस की शिक्षिका भूमिका श्रीवास्तव ने बताया कि शासन स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं छात्र-छात्राओं को व्यवसाय परक शिक्षा के माध्यम से जोड़ने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके औद्योगिक भ्रमण का कार्यक्रम राज्य समन्वयक इमरान खान से प्राप्त दिशा निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए कराया गया

रंगोली ब्यूटी पार्लर की निर्देशिका अनीता सिंह ने छात्राओं को प्रारंभिक हेयर कटिंग एवं मेकअप के विषय में जानकारी दी इस औद्योगिक भ्रमण में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फूलपुर की अध्यापिका शशि वर्मा सुमन जायसवाल श्रुति मिश्रा एवं बविता मौर्य का विशेष योगदान रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव