उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मन्दिर में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कारागार में निरूद्ध बंदियों को जोडने के लिए तीन दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारम्भ बुधवार को किया गया। जिसमें बंदियों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
चित्रकूट जिला कारागार में बुधवार से शुरू हुई तीन दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा में अयोध्या धर्माथ ट्रस्ट से आईं कथा वाचक राजराजेश्वरी ने कहा कि आगामी 22 जनवरी सोमवार पौष शुक्ल द्वादशी को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर के भूतल गर्भ गृह में प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस आयोजन को लेकर अयोध्या समेत पूरे देश में आनन्द का वातावरण है। यहां के बंदियों को मानसिक रूप से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुडते हुए मन में जन कल्याण, सत्कार्य की भावना विकसित करनी चाहिए। साथ ही दुराचरण से विरत रहकर समाज हित के कार्य करने चाहिए। मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद हमेशा अच्छे कार्य करने वालों को मिलता है। कथा सुनकर बंदी भक्तिभाव में डूब गए और आजीवन अपराध से विमुख रहने का संकल्प लिया। अयोध्या के महंत अखिलेश दास ने बताया कि यह कथा तीन दिन तक चलेगी। इसके पूर्व जिला जज विकास कुमार प्रथम, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज फर्रूख इनाम सिद्दीकी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्तधर दुबे, जेल अधीक्षक शशांक पाण्डेय, जेलर संतोष कुमार वर्मा, जेल चिकित्साधिकारी डाॅ रामानुज ने दीप प्रज्जवल और आरती की।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव
You must be logged in to post a comment.