शारदा आदर्श इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। जिला के भरतकूप कस्बा में स्थित शारदा आदर्श इंटर कॉलेज में आज 75वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं के साथ स्कूल के प्रबंधक भरत प्रसाद कुशवाहा व प्रधानाध्यापक शिवलाल कुशवाहा और अध्यापकों के द्वारा ध्वजारोहणकर राष्ट्रगान करते हुए झंडे को सलामी दी गई साथ ही बीर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से वीर शहीदों को याद किया गया । स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान स्कूल के छात्र और छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्राओं की कला और प्रतिभाओं को देखकर तालिया की गड़गड़ाहट से विद्यालय प्रांगण गूंजने लगा स्कूल के प्रबंधक के द्वारा छात्रों को उनके बलिदान की जानकारी दी गई। शारदा आदर्श इंटर कॉलेज भरतकूप कस्बे में लगातार शिक्षा के क्षेत्र में ज्योति जगा रहा है। वही सरस्वती शिशु मंदिर भरतकूप में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओं के अध्यक्ष कल्लू राम गुप्ता मुख्य अतिथि शंकर लाल गुप्ता एवं समस्त प्रबंधक समिति के लोग व प्रधानाचार्य भगवानदीन कुशवाहा एवं समस्त आचार्य लोगो के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान करते हुए झंडे को सलामी दी गई। एवं वीर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से याद किया गया।छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी करते हुए स्कूल में सास्क्रतिक नाटक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही जूनियर व प्राथमिक विद्यालयो में छात्र-छात्राओं द्वारा ध्वजारोहण कर प्रभात फेरी करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव