गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

दैनिक कर्म भूमिकानपुर। 75वां गणतंत्र दिवस पर सिंहपुर स्थित गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर आरती कटियार और उपप्रधानाचार्या लकी जैन के द्वारा ध्वजारोहण करके हुआ। कक्षा छह व सात की छात्राओं द्वारा स्थापित रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की तरफ से राम मंदिर में हुई राम प्रतिष्ठा,सुभाष चंद्र बोस जयंती और गणतंत्र दिवस एक से एक बढ़चढ़ कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।उपप्रधानाचार्या लकी जैन ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया कहा कि आज का दिन खास महत्व रखता है इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था राष्ट्रीय पर्व का दर्जा प्राप्त हुआ।इस अवसर पर समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी