पूर्व सांसद ने कवियों व समाजसेवियों को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। स्व०रामधारी सिंह की पुण्य स्मृति में गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय भावना और राम मंदिर पर आधारित कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इसके पहले पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र ने तिरंगा फहराया। अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर कार सेवा में शामिल 5 लोगों को सम्मानित किया गया इसके अलावा और जो लोग मंदिर निर्माण के संघर्ष में जेल गए थे उन्हें भी इ समारोह के आयोजक पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया ।

इसके अलावा सभी कवियों व विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवा कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन हबीब खान और कवि के के अग्निहोत्री द्वारा किया गया। कवि सम्मेलन में सतना मैहर जतारा इलाहाबाद सतना बांदा उरई महोबा कौशांबी से पधारे कवियों ने कविता पाठ किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी और जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे पूर्व विधायक दिनेश मिश्रा सुरेश मिश्रा विकास मिश्रा मनोज मिश्रा मुन्ना करवरिया अमरनाथ ओम केसरवानी हेमंत प्रताप सिंह डा मनोज द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

 

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी श्रीवास्तव