NH-233 पर हुआ सड़क हादसा छात्रों से भरी बस घने कोहरे के कारण ट्रक से टकराई

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

अम्बेडकरनगर: पड़ोसी जनपद बस्ती से कटका में एमएससी की परीक्षा देने आए छात्रों की बस एक ट्रक से टकरा गई जिससे कई छात्र घायल हो गए। घायलों को टाण्डा सीएचसी व महामाया मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 08 बजे की बताई है रहा है।

12:19 टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 पर धौरहरा (पैकोलिया) के निकट हादसा हुआ। प्राप्त जानकरी के अनुसार बस्ती जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के पचपेडिया में संचालित राजन डिग्री कालेज से कटका थानाक्षेत्र में संचालित बिहारी लाल डिग्री कालेज में एमएससी की परीक्षा देने बस संख्या UP 58 T 8070 से छात्र कलवारी मार्ग से आ रहे थे कि लगभग 08 बजे एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर का कारण कोहरा बताया जा रहा है। उक्त घटना में घायल छात्रों को टाण्डा सीएचसी व महामाया मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।