*मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डाक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर।

अंबेडकर नगर जनपद में संचालित महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है। मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों की 4 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने आज कर बहिष्कार किया तथा हंगामा काटा। वीडियो बनाने पर वहां के प्राचार्य भड़क गए तथा तीखी बहस भी हुई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना है उनको 4 महीने का वेतन नहीं दिया गया। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उक्त संबंध में जब प्राचार्य से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।कार्य बहिष्कार की वजह से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।