बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिससे मानसिक क्षमता का हो विकास : खंड शिक्षा अधिकारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय  (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।उन्नाव।ब्लॉक सभागार मियागंज में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव मनाया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार ने बुनियादी शिक्षा और स्कूल के बच्चों को अनुकूल विद्यालय वातावरण तैयार करने पर जोर दिया।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी सर्वेश कुमारी और खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार ने सरस्वती मां के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें।बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी। अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा।वही प्रत्येक न्याय पंचायत से चुने गए तीन निपुण प्राथमिक कक्षाओं 1,2,3 के छात्रों और आंगनवाड़ी से दो निपुण बच्चों को उनके अभिभावकों को खंड शिक्षा अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी

ने पुरस्कार सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन आशुतोष त्रिपाठी ने किया।इस अवसर पर एआरपी बबिता त्रिवेदी, अमित वर्मा,अजय सिंह एवम चंद्रपाल,नोडल एसआरजी,अखिलेश शुक्ल,ऋषभ दीक्षित,सुनील कुमार,नीरज,अमित,अनुराग इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी उन्नाव