उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर जूनियर परिषदीय विद्यालय की छात्राओं को अब पावर एंजल के रूप में निखारा जाएगा। प्रत्येक जूनियर विद्यालयों में पावर एंजल का गठन किया जा रहा है।इसे लेकर स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजिल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने के लिए सुगमकर्ता शिक्षको की चल रही कल्याणपुर ब्लाक संसाधन केंद्र में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का समापन हुआ।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बेसिक के जूनियर विद्यालय में 6,7,8 कक्षा से एक -एक पावर एंजल का चुनाव कराने के साथ साथ महिलाओं में आत्म सम्मान की भावना का विकास जरूरी है।उन्होंने कहा कि छात्राओं को खुद को सशक्त बनाने के साथ अन्य बालिकाओं को भी आत्मनिर्भर और शिक्षा के प्रति जागरूक करना और छात्राओं को योग के महत्व,कानूनी अधिकारों पर चर्चाओं,बालिका शिक्षा के माध्यम से जीवन में आने वाले बदलावों की जानकारी दी।मास्टर ट्रेनर अर्चना सागर एसआरजी बालिका शिक्षा और गरिमा घई ने बताया कि भविष्य के लिए उड़ान भरेगीं पावर एंजल इस प्रशिक्षण से जितनी भी पावर एंजल बनेंगी वे सभी भविष्य में अपनी उड़ान को प्राप्त करेंगी। जल्द से जल्द पावर एंजल का गठन कक्षावार करके,केस हिस्ट्री पर भी काम शुरू किया जाएगा।वही खंड शिक्षा अधिकारी ने सुगमकर्ता शिक्षको को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर यूनीसेफ से प्रकाश,राजीव,नसीर, वंदना पांडेय,बृजनंदन वीरेंद्र पुरी,प्रभात,रामू,अभिषेक मिश्रा,मनोज आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.