उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज,रायबरेली। होली त्यौहार के मद्देनजर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों ने होली के दिन तेज गति से चलने वाले बाइकर्स व नशेडि़यों पर लगाम कसने के लिए कहा। प्रशिक्षु आईपीएस पलास बसंल ने कहा कि यदि कहीं विवाद की संभावना हो तो तत्काल पुलिस के सीयूजी नंबर पर सूचना दें तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष रामबबाबू से खराब पड़े सीसी कैमरे ठीक कराने के लिए कहा। उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी नेकहा कि त्यौहार के मद्देनजर मिलावटी मावा बिकने लगता है।यदि छापेमारी में पकड़ा जाए तो व्यापारी सहयोग करें। मिलावटी मावा खाने से लोग बीमार हो सकते हैं। क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाने के लिए कहा जिस पर लोग अपने विचार व शिकायतें साझा कर सकेंगे। मो. अबरार में पांच कुंतल लकड़ी होलिका दहन के लिए दान करने की बात कही। प्रधान उगाभाद राजू सिंह ने पीस कमेटी बैठक की सूचना न दिए जाने पर नाराजगी जताई। बैठक के दौरान निरीक्षक अभितेंद्र सिंह समेत सभासद सतीश महाजन, गोपाल बाबू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.