घर में मिला पति पत्नी व उसकी तीन वर्षीय बेटी का जला हुआ शव

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बभनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया एक ही कमरे में तीन शव बरामद हुए सूचना पर पुलिस और फांरेसिक टीम मौके पर पहुंची जानकारी के अनुसार मृतक पत्नी मोनी 27 वर्ष पति शिश कुमारपुर शिबू 32 वर्ष उम्र 3 वर्ष पुत्री अवनी का जला हुआ शव बरामद हुआ वही कमरे में खून भी फैला मिला उसकी मोटरसाइकिल घर पर नहीं थी इस घटना में कुछ ऐसे अनसुलझे सवाल खड़े हो गए फिलहाल मृतक के ससुराल का परिवार जालंधर में रहता है

वहीं सूचना पर मृतक का छोटा भाई रमेश बड़ी बहन रानी और मां संम्पता भी मौके पर पहुंची।

बद्री प्रसाद बड़ा भाई रामदिन मूल रूप से नसीराबाद लहंगा गांव निवासी है किंतु वह सभी कानपुर में रहते हैं नसीराबाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम जांच हेतु भेज दिया है

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली