उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर
यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने जिला कारागार पुस्तकालय को 105 पुस्तक किया प्रदान
अच्छी पुस्तकें समाज को दिशा दिखाती हैं-अंशुमन गर्ग (कारागार अधीक्षक)
युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा एवं युवान फाउंडेशन द्वारा कारागार पुस्तकालय को पुस्तक किया गया प्रदान
नवागत जिला कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग द्वारा कारागार में बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की प्रयास से प्रेरित होकर राज्य युवा पुरस्कार विजेता एवं यूथ आइकॉन प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा एवं युवान फाउंडेशन के सहयोग से 105 पुस्तकों की एक वृहद श्रृंखला प्रदान की गई।
इस अवसर पर नवागत कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग को संगठन की ओर से अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। इस मौके पर आयोजक प्रवीण ने बताया कि बंदी भी हमारे ही समाज के अंग हैं जो बस किन्हीं न किन्हीं कारणों से भटककर अपराध की दिशा में चले गए हैं ऐसे बंदियों को समाज के मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित करने, उन्हें अवसाद व तनाव से बचानें, उनमें नई उर्जा का संचार करने तथा उनमें अध्ययन की भावना विकसित करने हेतु युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा एवं युवान फाउंडेशन द्वारा प्रेरणादाई, गीत-गजल, कहानी, उपन्यास, प्रतियोगी एवं महापुरुषों की जीवनियां उनके संघर्षों से जुड़े कुल 105 पुस्तकों की एक विस्तृत श्रृंखला कारागार को प्रदान की गयी, बताते चलें कि विगत वर्ष भी कारागार पुस्तकालय को कुल 115 पुस्तक प्रदान किया गया था। अधीक्षक अंशुमन गर्ग एवं जेलर गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि संगठन द्वारा अनवरत अनुकरणीय प्रयास किया जा रहा है। संगठन के इस सराहनीय योगदान हेतु कारागार प्रशासन की ओर से संगठन को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर जेलर गिरिजा शंकर यादव, डिप्टी जेलर क्रमश:छोटे लाल सरोज, तेजवीर सिंह, सूर्यभान सरोज कारागार शिक्षाध्यापक शशांक यादव, नीलम वर्मा (शिक्षाध्यापिका) सहित विपिन कुमार कनिष्ठ लिपिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मण्डल
You must be logged in to post a comment.