उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।आज अपने जन्मदिन के अवसर पर भारतीय नरेंद्र मोदी संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री विनम्र सिंह ने कानपुर के मानस चैरिटेबल ब्लड सेंटर में अपना 26वां रक्तदान किया। वह हर वर्ष अपने जन्मदिन पर रक्तदान करके ही केक काटते हैं। वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि वह रक्तदान को लेकर वह एक थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चे को देख कर उसे रक्त दिया वही से रक्तदान करने का प्रण ले लिया। यह भारतीय नमो संघ के प्रदेश संगठन मंत्री के साथ-साथ महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष,भारत न्यूज़ के राज्य संपादक, भारतीय किसान यूनियन ( अरा०) लोकतांत्रिक के युवा जिलाध्यक्ष (कानपुर नगर), हमारी संस्कृति – हमारा लक्ष्य समिति के संस्थापक भी हैं। आज उन्होंने बताया सदैव रक्तदान करते रहेंगे अभी तक वह 26 बार रक्तदान कर चुके हैं जिसके लिए वह पावन ग्रुप आफ सोशल सर्विसेज के माध्यम से रक्तदान करने का कार्य कर रहे हैं क्योंकि आप एक यूनिट रक्तदान कर कई सारी जिंदगियां बचाते हैं इसलिए आप सभी भी रक्तदान करें।पावन ग्रुप आफ सोशल सर्विसेज टीम सभी रक्त के जरूरत मंदों अपने वालिंटियर के माध्यम से रक्तदान कर सहायता प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। आज संगठन मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत सिंह,मानव एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष,एलपी सिंह कृष्णा लिविंग हास्टल के मालिक आशुतोष कटियार व कौशल कटियार,भारतीय नमो संघ की महिला मोर्चा की मंडल सचिव आरती शर्मा उपस्थिति रह कर चार चांद लगाने का कार्य किया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.