प्रतापगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़

॥थाने से सौ मीटर दूरी पर प्रतिदिन होती है अवैध वसूली॥*

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)*प्रतापगढ़- लालगंज टाउन एरिया में चौराहे पर थाने दस कदम की दूरी बना कर गुंडई दबंगई के साथ सूची बना कर अवैध वसूली सवारी गाड़ी ड्राइवर से की जाती है और पैसे देने में विलंब होने पर अभद्रता व मारपीट गाली गलौज की जाती है जिसकी समाज में इन दिनों अवैध वसूली की चर्चा खूब लोगो के बीच हो रही आखिर किसके सह पर की जा रही है गुंडई और अवैध पैसे की वसूली होती है

रिपोर्ट हरिश्चंद्र यादव चीफ ब्यूरो प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश भारत