संचारी रोग के लिए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा प्रदेश में दस्तक अभियान
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ- संचारी रोग नियंत्रण के लिए चलेगा दस्तक अभियान, प्रदेश में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल चलेगा दस्तक अभियान, नगरीय निकायों में संचालित होंगी गतिविधियां, अभियान में योगी सरकार ने विभागों को सौंपे दायित्व, अधिकतम प्रभाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर, माइक्रोप्लान जनपद स्तर पर CMO को कराया उपलब्ध.श्रावस्ती- एचडीएफसी बैंक के सामने से बाइक चुरा ले गए चोर, बैंक कर्मचारी की बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ, बैंक के बाहर लगी सीसीटीवी में कैद हुई चोर की तस्वीर, FIR लिखवाने के लिए पीड़ित लगा रहा थाने के चक्कर, इकौना थाने की पुलिस घटना की कर रही अनदेखी, बैंक कर्मी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई मदद की गुहार, इकौना थाने के एचडीएफसी बैंक के पास की है घटना.कन्नौज- होली पर बिकने वाली अवैध शराब पर शिकंजा, आबकारी ने छापा मारकर किया शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, ईंट भट्ठे के पास माफिया बना रहा था अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण सहित एक युवक गिरफ्तार, तकाशी में मिली भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, छिबरामऊ कोतवाली के गोपालनगर बन रही थी शराब.सहारनपुर- महिला की इलाज के दौरान हुई थी मौत,डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हुई मौत, सहगल हॉस्पिटल पर परिजनों ने लगाया आरोप, ऑपरेशन में लापरवाही का लगाया था आरोप, ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दी थी रुई, पट्टी, मरीज के पेट में छोड़ दी गई थी रूई और पट्टी, महिला की हालत बिगड़ने पर हरियाणा में हुई मौत, डॉक्टर दंपत्ति पर थाना सदर बाजार में केस दर्ज,सीएमओ ने गठित की जांच कमेटी.शाहजहांपुर- रिश्वत लेते पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया,थाने के अंदर कमरे से हुई SI की गिरफ्तारी,गिरफ्तार दारोगा का नाम है नरेंद्र शर्मा,केस के मामले में रिश्वत ले रहा था दारोगा, थाना बंण्डा का मामला.मैनपुरी- भाई ने भाई को ट्रैक्टर से कुचलकर की निर्मम हत्या, एक भाई दूसरे भाई की साली से करना चाहता था शादी, मृतक विवेक के भाई ने ही कर दिया अंतिम संस्कार, मृतक की बहन आशा ने थाने पर की शिकायत, थाना घिरोर के ग्राम तारपुर की घटना.फतेहपुर- नहर कटने से हजारों बीघे फसल हुई जलमग्न, मुआवजे के लिए किसानों ने लगाई गुहार, कई गांवों तक घुस गया रामगंगा नहर का पानी, प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल, बिंदकी तहसील के बरीगांव दिलावलपुर के पास का मामला.अमरोहा- गजरौला पुलिस की गो तस्करों पर बडी कार्रवाई, दो गो तस्करों की 65 लाख अवैध संपत्ति की कुर्क, गो तस्करों ने अवैध रूप से अर्जित की थी संपत्ति, पुलिस ने ढोल बजाकर मुनादी कर की कार्रवाई, गो तस्करों पर पहले से दर्ज है कई मुकदमे, गजरौला थाना क्षेत्र के कर्मल्लीपुर गांव का मामला.महोबा- भारत समाचार की खबर का असर, डॉक्टर द्वारा मरीज को पीटने का मामला, पीड़ित मरीज की शिकायत पर डॉक्टर पर केस दर्ज , कल जिला अस्पताल में हुई थी जमकर मारपीट, डॉ. आरपी सिंह ने मरीज को जमकर पीटा था.कानपुर- शराब पीकर युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, युवती ने ट्रैफिक पुलिस के साथ की अभद्रता, साथ मीडिया को भी दी भद्दी भद्दी गालियां, कार सवार तीन युवक, एक युवती थी नशे में, कल्यानपुर बगिया क्रासिंग के पास का मामला .एटा- महिला चोर सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, किराने की दुकान से बोरी चोरी करते दिखा महिला, अज्ञात महिला चोर के खिलाफ थाने में दी तहरीर, सकीट थाना क्षेत्र के अन्नू किराना स्टोर की घटना.
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.