॥*पुलिस अभिरक्षा में ब्राह्मण युवक की मौत सरकार में ब्राह्मणों पर लगातार हो अत्याचार राजेंद्र नाथ तिवारी*

* उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )गोरखपुर – मुख्यमंत्री का जहाँ मठ है जहाँ ब्राह्मण सांसद है वही पर ब्राह्मण पर अत्याचार हो रहा है पीड़ित है पुलिस अभिरक्षा में लेकर हत्या कर दे रही है सरकार बनाने में ब्राह्मणों ने बिना किसी शर्त के खुलकर समर्थन किया वोट किया समाज से बुराई लिया लेकिन भाजपा की सरकार बनाने में पूरी ताकत लगा दिया सरकार बनने के बाद जिस तरह से ब्राह्मण लगातार निशाना बनाया जा रहा ये अत्यंत दुखदाई

पीड़ादायक है थाना क्षेत्र गोला में थाना प्रभारी एक निर्दोष ब्राह्मण विनय पांडेय दीपक को अभिरक्षा में लेकर मौत के घाट उतार दिया परिवार के ऊपर जो पहाड़ टूट पड़ा है शब्द कम पड़ जायेगे पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी ने ब्राह्मण की हत्या पर खुलकर सरकार पर हमला बोला है और बहुत ही कड़े शब्दों में निंदा की है दोषियों पर हत्या का मुकदमा लिख कर जेल भेजने ब्राह्मण परिवार की आर्थिक मदद की माँग की है भारी संख्या में संघगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे देश में ब्राह्मण की आवाज उठाने वाला कोई ब्राह्मण चेहरा और संघगठन तो राजेंद्र नाथ तिवारी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा है जो लगातार पीड़ित ,शोषित ब्राह्मण की आवाज बन कर गरजते रहते है तीन दिन में पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने की दशा में 27 मार्च को संघगठन राजेंद्र नाथ तिवारी के अगुआई में थाने का घेराव करेगा इस बार लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण बीजेपी को सबक़ भी सीखा देगा अत्याचार की वजह से खिलाफ वोट करेगा यह जानकारी मीडिया प्रभारी उ प्र सुशील शुक्ला ने दी है*

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे गोरखपुर उत्तर प्रदेश भारत