उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) कानपुर।अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने मतदाताओं को जागरूक करने विजय नगर में मानव श्रृंखला बनाकर जनता को जागरूक किया।गहमरी ने प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को जीवत रखने के लिए हर वोटर का मतदान में हिस्सा लेना बेहद जरूरी है। किसी लालच या नशा आदि के प्रभाव में आकर वोट ना डालें। अपनी सोच समझ के हिसाब से ही सही उम्मीदवार को चुने ताकि खुद के पसंद की सरकार बना सकेंगे। यह तभी संभव है जब हम घर से निकल कर मतदान केंद्र में वोट डालने जाएंगे,तभी हम अपनी पसंद की सरकार बना सकते हैं।मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसलिए आपका वोट का कीमत है भोजपुरी महासभा के लोग सुबह-सुबह प्रभात फेरी निकलेंगे और मतदाताओं को जागरूक करेंगे।इस अवसर पर मानव श्रृंखला बनाने वालों में अमित यादव काशी यादव मनोजा रमाकांत गब्बर विकास गुप्ता छोटे लाल प्रभात पाल फैजुद्दीन राकेश सिद्धार्थ पप्पू यादव रंगबहादुर मुन्ना चौहान अरविंद सिंह आदि भोजपुरी महासभा के लोग रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.