*नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने पदभार किया ग्रहण*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
टांडा अंबेडकर नगर शहर के आदर्श जनता इंटर कॉलेज में नवनियुक्त प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव ने अपना पदभार ग्रहण किया। प्रभारी प्रधानाचार्य राम तीर्थ विश्वकर्मा,पूर्व प्रधानाचार्य देवी प्रसाद विश्वकर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने नये प्रधानाचार्य का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।मौके पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन एवं विद्यालय के विकास के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। विद्यालय ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ यहां का पदभार दिया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और विद्यालय के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। निवर्तमान प्राचार्य के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनके द्वारा छोड़े गए कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करूंगा।मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष सुशील कुमार मौर्य, जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल, विद्यालय प्रबन्ध कमेटी के सदस्य विवेक चन्द्रा,शिक्षक अनिल कुमार, राम अनुज,शशिभूषण दूबे,राज बहादुर,ओम प्रकाश शर्मा,श्री प्रकाश वर्मा,राम कुमार वर्मा,सत्यम सिंह, मानस द्विवेदी,मसउदुरर्हमान,पवन चौरसिया, चंद्रभान वर्मा,अमर नाथ वर्मा, अरूण कुमार टंडन,संत कुमार,रमेशचंद्र वर्मा,मंजीत वर्मा, जेबा नाज, वर्षा गुप्ता,रबूशा कुलसूम, देवी प्रसाद, मनोज कुमार, धनीराम, अनूप कुमार,सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.