बाहुबली न्याय प्रिय विधायक आशुतोष शुक्ला हर शनिवार को अपने परिमल वाटिका सिकंदरपुर मैं लगते हैं जनता दरबार
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव के बाहुबली न्याय प्रिय विधानसभा भगवंत नगर के विधायक आशुतोष शुक्ला जी अपने सिकंदरपुर कर्ण परिमल वाटिका मैं हर शनिवार को जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हुए जनता के दिलों में अपनी जगह बना ली है कोई भी गरीब या अमीर किसी भी समस्या को लेकर बाहुबली न्याय प्रिय विधायक आशुतोष शुक्ला जी के पास जाता है तो बिना किसी संकोच के चाहे जैसा भी कार्य हो या समस्या हो उसका तुरंत कार्य करते हैं वहां की जनता में
विधायक जी के कार्यशैली को लेकर क्षेत्र में खुशहाली है इस जनता दरबार में मौके पर शामिल नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि और अटल सेवा के कोषाध्यक्ष संतोष बाजपेई जी सत्येंद्र बहादुर सिंह और और विधायक जी के बहुत ही करीबी भाई सतीश त्रिपाठी कालूखेड़ा विद्यालय प्रबंधक आदि हजारों लोग मौके पर मौजूद रहे
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.