*पीड़ित युवक ने पुलिस प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप आरोपी को बचाने में लगी है पुलिस*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर के थाना जैतपुर क्षेत्र ग्राम सभा बौना दौलताबाद का है पूरा मामला बता दे कि घर से बिना बताए रामरूप की पत्नी चली गयी अपने मायके तो प्रार्थी रामरूम पता करते हुए रामरूप अपने ससुराल पहुचे तो अपनी पत्नी को देखा तो रामरूप ने अपनी पत्नी से पूछा बिना बताए क्यो आयी घर पर किसी को तो बता दिया होता तो इसके पश्चात संजय नाम का व्यक्ति अचानक रामरूप पर हमला कर दिया प्रार्थी रामरूप भागने का प्रयास किया लेकिन संजय नाम के व्यक्ति ने इतना बेहरहमी से पीटा की रामरूम का कंधे से हाथ टूट गया और लहुलुहान हो गए रामरूम को चिल्लाता देखकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए तो किसी तरह से रामरूप की जान बची लेकिन तबतक कंधे से हाथ पूरी तरह से टूट चुका था प्रार्थी के परिवारजन को सूचना मिलते ही पहुँचे और आनन फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया और इलाज चल रहा है इसके पश्चात पीडित ने बताया कि थाना जैतपुर में शिकायत किए तो FIR पंजीकृत किया गया लेकिन मैं संतुष्ट नही हु क्योकि मुझे इतने बेरहमी से पीटा गया हैं की मेरी कंधे से हाथ पूरी तरह टूट गयी है और ऑपरेशन करके प्लेट डाला गया है फिर भी थाना जैतपुर की पुलिस प्रशासन विपक्षियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने से कतरा रही है जो मुकदमा पंजीकृत किया गया है धारा 323,504,506 में दर्ज करके अपना पल्ला झाड़ते हुए ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जा रहा हैं।