*राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में मेधावी बच्चों का रिकॉर्ड चयन* 

*राष्ट्रीय आय एवं योग्यता परीक्षा में मेधावी बच्चों का रिकॉर्ड चयन*

 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

अंबेडकर नगर स्कूल एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में जनपद अंबेडकरनगर के परिषदीय,राजकीय एवं सहायता प्राप्त के कक्षा 8 के मेधावी 273 बच्चों ने परचम लहराया।

इस परीक्षा के अंतर्गत 279 सी जनपद के लिए आवंटित की गई थी,जिसमें 6 सीट अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए आरक्षित थी,लेकिन जिले में अनुसूचित जनजाति के छात्र नहीं होने के कारण 6 सीट खाली रह गई।

बची हुई 273 सीट पर मेधावी बच्चों का चयन हुआ।जनपद नोडल समन्वयक नीरज यादव व जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) डॉक्टर सुरेश कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि परीक्षा में चयनित कक्षा आठ के मेधावी छात्रों को 9वीं से लेकर 12वीं तक 12000/-प्रतिवर्ष तथा 4 साल में कुल ₹48000 अध्ययन के लिए भारत सरकार के नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से छात्रों के बैंक खाते में डी.बी.टी.के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। इस परीक्षा में पहली बार डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक ब्रजेश उपाध्याय,जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह के प्रेरणा व मार्गदर्शन से जिला स्तर की एन.एम.एम एस.टीम के प्रयास से रिकॉर्ड 3500 से अधिक आवेदन हुए थे। जिसमें जिले के 279 आवंटित सीट के सापेक्ष 273 मेधावी बच्चों का चयन पहली बार हुआ है। पहली बार इस परीक्षा में जिले के बेहतर प्रदर्शन में समस्त

खंड शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक (प्रशिक्षण)डायट मेंटर्स,एसआरजी एआरपी, प्रधानाध्यापक तथा मार्गदर्शक शिक्षकों ने सक्रिय योगदान दिया।यहां बता दें कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा योजना कई वर्षों से संचालित है। विगत वर्षों तक योजना को लेकर विद्यार्थी और अभिभावकों में जागरूक न होने के कारण साथ ही विद्यार्थियों की तैयारी को लेकर खास माहौल नहीं रहा। इसकी वजह से भी काफी कम बच्चे चयनित होते थे साथ ही आवेदन भी कम होता था। पिछले साल योजना को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गरीब बच्चों के हित में प्रचार प्रसार तथा जिला स्तरीय टीम एन.एम.एम.एस. के सक्रिय सदस्य शुचि राय डायट प्रवक्ता/मेंटर, जनपद नोडल समन्वयक नीरज यादव,श्याम सिंगार यादव,मयंक कुमार गुप्ता,रवि प्रकाश चौधरी द्वारा जिले स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक बच्चों शिक्षकों व अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य किया गया। एन.एम.एम.एस.टीम द्वारा बच्चों की ऑनलाइन आवेदन से लेकर तैयारी कराने तथा परीक्षा में प्रतिभाग करने हेतु सक्रिय रूप से सहयोग किया। जिले में शिक्षकों का एक विशाल नेटवर्क तैयार किया तथा बच्चों के आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र बनवाने में खुद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से बच्चों के अभिलेख तैयार कराने में सक्रियता दिखाई। जिसके परिणाम स्वरूप अधिक से अधिक बच्चे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया की बच्चों की योग्यता आधारित परीक्षा में प्रतिभागिता शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। जिससे मेधावी बच्चे अपने अधिकार से वंचित न रह जाएं। जिसके परिणाम स्वरूप आवंटित सीट 279 के सापेक्ष 273 मेधावी बच्चों का चयन हो गया।

इन सभी 273 मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सकेगा। बेसिक शिक्षा परिषद राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों के आर्थिक रूप से निर्बल मेधावी बच्चों ने अपनी प्रतिभा तथा शिक्षकों की मेहनत को सामने रखकर प्राइवेट विद्यालयों को आईना दिखाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने जिला एन.एम.एम.एस. टीम के सभी सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डाइट प्राचार्य ने भी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,डायट मेंटर, जिला समन्वयक(प्रशिक्षण)एसआरजी

एआरपी प्रधानाध्यापक तथा मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ जिला स्तरीय टीम एन.एम.एम.एस. को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर