ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच

बहराइच विकास खण्ड रिसिया ग्राम पंचायत रघुनाथ पुर में

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) बहराइच लगा हैंड पम्प अपनी बद हाली पर बहा रहा आंसू

ग्राम पंचायत अधिकारी भी जान कर भी बनें अनजान

एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन चला रही है

दुसरे तरफ़ से विकासखंड अधिकारी सरे आम कर रहे उल्लंघन

वही ग्राम पंचायत अधिकारी हैनड पम्प को बना रहे तालाब

सरकार स्वच्छ जल प्रपात कराने में लगातार हर ग्राम पंचायत में दे रही पे जल की व्यवस्था

वहीं कहीं पर कुणों का अंबार तो कहीं पर नल बनें सोकता

जबकि भारत मिशन में शामिल अधिकारी सरकार की बात पर फेर रहें पानी

देखने में लगता है कि कालम पुरती करने में लगे आला अधिकारी

ऐसा लगता है कि सरकार द्वारा चलाई गई योजना में झूठे वादे नजर आ रहा है

यह पुरा मामला बिकाश खन्ड रिसिया ग्राम पंचायत रघुनाथ पुर का है

देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद कब होगी कार्रवाई य फिर ऐसा चलता रहेगा खेल

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य बहराइच उत्तर प्रदेश भारत