ब्रेकिंग न्यूज।

लोकसभा39प्रतापगढ।

आंवलानगरी से एसपी सिंह पटेल ने चार सेट में भरा पर्चा।
कहा- सूबे में इंडी गठबंधन जीत रहा 50 से अधिक सीटें।
बड़े वोट के मार्जिंन से होगी सपा प्रत्याशी की जीतः संजयपांडे।

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि टी वी)

प्रतापगढ़. विश्व में अपने आंवला के लिए विख्यात प्रतापगढ़ की लोकसभा सीट से नामांकन शुरू हो गया है। बुधवार को इंडी गठबंधन के सहयोगी दल सपा से डा. एसपी सिंह पटेल ने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले कार्य़कर्ताओं ने भव्य जुलूस निकाला और भारी मतों से जिताने का एलान भी किया।समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी डाक्टर एसपी सिंह पटेल के नामांकन के साथ सपा के वरिष्ठ नेता संजय पांडेय, पट्टी से विधायक राम सिंह पटेल के साथ सपा के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे। आज दोपहर चिलचिलाती धूप के बीच सपा प्रत्याशी जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।नामांकन के पश्चात मीडिया से मुखातिब सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल ने कहा, मेरा किसी से भी मुकाबला नहीं है। जनता का लगातार समर्थन मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन 50 से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास रचने जा रहे हैं


सपा प्रत्याशी ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए इंडी गठबंधन की जीत जरूरी है। बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर सत्ताधारी दल को निशाने पर लेते हुए पटेल ने कहा, किसान परेशान है। आवारा मवेशियों का संकट बना हुआ है। किसानों को उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर सभी समस्याओं का समाधान होगा।सपा के कद्दावर नेता व ब्राह्मण समाज में प्रभुत्व रखने वाले संजय पांडेय ने कहा, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी पदाधिकारी और कार्य़कर्ता जीत के लिए कमर कस चुके हैं। इसके पूर्व बुधवार सुबह ही संजय पांडेय के आवास पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी। संजय पांडेय के आवास से ही सभी लोग जुलूस की शक्ल में अंबेडकर चौराहा पहुंचे। संजय पांडेय को जिले का स्टार प्रचारक भी बनाया गया है। सपा प्रत्याशी के नामांकन में कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी समेत अन्य सहयोगी दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।हालांकि, नामांकन के दौरान रानीगंज विधायक आरके वर्मा, पूर्व विधानसभा सपा प्रत्याशी सौरभ सिंह नजर नहीं आए। नामांकन में पूर्व एमएलसी कांति सिंह, मोनू तिवारी, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह मुन्ना यादव, जिला पंचायत सदस्य इंद्रदेव तिवारी, अधिवक्ता संघ के उमेश प्रताप यादव, रूरल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल, सपा महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, वीरू पासी, जितेंद्र पटेल ब्लाक अध्यक्ष रामपुर संग्रामगढ़, नीरज गौतम, हरिश्चन्द्र यादव बूथ प्रभारी धारूपुर,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट।
हरिश्चन्द्र यादव पत्रकार
जिला ब्यूरो, संवाददाता दैनिक कर्म भूमि टी वी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।