भारत के गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे प्रतापगढ़ कौशांबी लोकसभा के प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में की जनसभा।
कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने नही किया मंच साझा।
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक कर्म भूमि) नायर देवी धाम हीरागंज कुंडा प्रतापगढ।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां पर पहले गुंडे और माफियाओं को राज हुआ करता था जनता बहुत परेशान थी।
भाइयों बहनों आप लोगों ने यूपी में बीजेपी की सरकार बनाई और हमारे नेता योगी आदित्यनाथ ने गुंडे को उल्टा लटका करके सीधा करने का काम किया ।
भारतीय जनता पार्टी ने गुंडाराज समाप्त किया गरीबों की जमीन गुंडो को कब्जे से मुक्त कराया ।
यहां पर मोदी जी ने विकास की गंगा बहाई और कांग्रेस के नेता मणि शंकर अय्यर एवं कांग्रेस के नेता फारूक अब्दुल्ला इंडिया एलाइंस के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो उनके पास आइटम बम है।
गृह मंत्री अमित शाह इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि एक पत्रकार ने पूछा कि गठबंधन में कौन प्रधानमंत्री बनेगा तो ममता बनर्जी या राहुल गांधी या अखिलेश यादव या अन्य नेता गठबंधन के तो उन्होंने कहा एक-एक बार सब बनेंगे एक साल के लिए प्रधानमंत्री ।
और गृह मंत्री ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान जब वैक्सीन आई तो अखिलेश ने कहा कि
वैक्सीन मत लीजिए मोदी की वैक्सीन है लेकिन यूपी की जनता उनकी नहीं सुनती है सब ने वैक्सीन दोनों डोज लिया सबको देखते हुए अखिलेश यादव ने डिंपल भाभी को साथ लेकर रात के अंधेरे में वैक्सीन लगवाई।
अमित शाह ने कहा कि इस बार देश की जनता 400 पर के नारे को साकार करने जा रही है।
अमित शाह ने कहा कि महामारी आएगी तो कौन बचाएगा जनता को बीमारी से तो लोगों ने कहा मोदी बचाएं।
*वहीं दूसरी ओर कुंडा में*
आखिरकार अटकलों पर लगा विराम, राजा भैया ने नही किया साझा मंच।
बाबागंज विधान सभा के नगर पंचायत हीरागंज में आयोजित चुनावी जनसभा में राजा भैया द्वारा भी गृहमंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करने की चल रही थी अफवाह।
अफवाह और अटकलों पर उस समय लग गया विराम, जब राजा भैया नही पहुँचे जनसभा में और न ही पहुँचे उनके समर्थक।
बैंगलरू में अमित शाह से मुलाकात के बाद इलाके में फैली थी चर्चा कि *जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया* भी हीरागंज नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में अमित शाह के साथ कर सकतें हैं मंच साझा और दें सकतें हैं भाजपा को अपना समर्थन लेकिन जनसभा में नही पहुँचे राजा भैया।
मामलें पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की ओर से भी नही की गई थी कोई बयानबाजी।
चुनावी जनसभा में न पहुँचकर राजा भैया ने कर दिया अपना इरादा साफ कि अभी बीजेपी को समर्थन नही देने का है उनका इरादा।
रिपोर्टर।
हरिश्चन्द्र यादव
जिला ब्यूरो, संवाददाता
दैनिक कर्म भूमि टी वी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।
You must be logged in to post a comment.